एक्सप्लोरर
कैलेंडर सिस्टम आने से पहले कितने दिन का होता था एक साल, क्या तब भी होते थे 365 दिन?
Year Before Calendar System: कैलेंडर सिस्टम आने से पहले भी साल की गिनती की जाती थी, लेकिन यह आज की तरह से नहीं होती थी. चलिए जानें कि प्राचीन सभ्यताएं कैसे दिन गिना करती थीं.
एक साल में 365 दिन होते हैं और हर चौथे साल फरवरी में एक दिन जोड़कर लीप ईयर बना दिया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कैलेंडर सिस्टम आने से पहले साल की गिनती कैसे होती थी? क्या तब भी साल 365 दिन का माना जाता था? इसका जवाब भी दिलचस्प भी है, चलिए जानें.
1/7

साल की लंबाई पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर घूमने के समय से तय होती है. वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट और 46 सेकंड लगते हैं.
2/7

यानी एक साल की वास्तविक लंबाई लगभग 365.24 दिन है, लेकिन प्राचीन सभ्यताओं को इतनी सटीक जानकारी नहीं थी, वे प्रकृति और खगोलीय घटनाओं के आधार पर साल की गिनती करते थे.
Published at : 02 Sep 2025 03:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























