एक्सप्लोरर
सतह से कितनी नीचे तक है धरती, आखिर जमीन में कितनी गहराई तक कर सकते हैं खुदाई?
Earth hole Facts: पृथ्वी गोल है. जिसमें बड़े से बड़े और गहरे से गहरे समुद्र भी हैं. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि आखिर पृथ्वी की सबसे नीचे की सतह तक पहुंचने के लिए कितनी गहराई तक खुदाई करनी होगी?
जमीन में हम कई बार गड्डे किए जाते हैं तो वहां से पानी निकलता है या पत्थर. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि आखिर पृथ्वी की सतह से सबसे गहराई जानने के लिए हमें कितनी खुदाई करनी होगी.
1/5

बता दें कि पृथ्वी को पूरी तरह ड्रिल करने के लिए पांच लेयर को पार करना होगा, जिससे हमारी पृथ्वी बनी है.
2/5

इसमें पहली लेयर द क्रस्ट 40 माइल्स, दूसरी अपर लेयर 217 माइल्स, लॉअर लेयर 1550 माइल्स, आउट कोर 1367 माइल्स और इनर कोर सॉलिड लेयर 746 माइल्स मोटी है.
3/5

पृथ्वी की कुल सतह क्षेत्र लगभग 51 करोड़ किलोमीटर (लगभग 19.7 करोड़ वर्ग मील) है. पृथ्वी का केंद्र क्रस्ट और पृथ्वी के आंतरिक भाग के मेंटल भाग से 6,371 किलोमीटर गहरा है.
4/5

वहीं पृथ्वी के सबसे निचले मेंटल की बात करें तो वो 410 मील (660 किलोमीटर) से 1,800 मील (2,900 किलोमीटर) तक फैला हुआ है.
5/5

इसके अलावा पृथ्वी का बोरहोल औसतन 12 किमी तक गहरा हो सकता है. ऐसे में पृथ्वी की सतह से गहराई तक पहुंचने के लिए इतनी ही खुदाई करनी होगी, जो शायद संभव नहीं है.
Published at : 06 May 2024 04:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























