एक्सप्लोरर
कैसे चलती और रुकती है ड्राइवरलेस मेट्रो, क्या कोई रिमोट से करता है ऑपरेट?
दिल्ली मेट्रो के कई रूटों पर ड्राइवरलेस मेट्रो का सफल परीक्षण हो चुका है.क्या आप जानते हैं कि ड्राइवरलेस मेट्रो कैसे चलती है.आपने सोचा है कि आखिर कैसे इमरजेंसी में ड्राइवरलेस मेट्रो को रोका जाता होगा.
भारत के अधिकांश महानगरों में आज के वक्त मेट्रो ट्रेनों का संचालन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब जो नई ड्राइवरलेस मेट्रो प्रणाली चल रही है, ये कैसे काम करती है.
1/5

दिल्ली मेट्रो की कई लाइनों पर ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का संचालन होता है. लेकिन सवाल ये है कि ड्राइवर लेस मेट्रो कैसे चलती और रुकती है.
2/5

ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेनों में ड्राइवरों का केबिन नहीं होता है. चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन (डीटीओ) मोड के जरिए मेट्रो ट्रेन बिना ड्राइवर के चलती है. इस दौरान मेट्रो को कमांड सेंटरों से कंट्रोल किया जाता है. बता दें कि ड्राइवरलेस मेट्रो में कोई भी इंसानी हस्तक्षेप नहीं होता है.
Published at : 07 Jul 2024 08:37 PM (IST)
और देखें























