एक्सप्लोरर
सांप बहरे होने के बाद भी बीन की धुन पर नाचते कैसे हैं?
शहरों में कस्बों में आप ने कई बार देखा होगा कि मदारी बीन बजाता है और सांप अपनी गर्दन को इधर उधर करने लगता है. इसी को लोग सांप का नाचना कहते हैं.
सांप कैसे नाचते हैं
1/6

लेकिन अब सवाल उठता है कि जब सांप बहरा होता है तो वह बिन की धुन पर नाचता कैसे है. इससे भी बड़ा सवाल की क्या सांप सच में नाचता भी है. चलिए आपको इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.
2/6

दरअसल, फिल्मों में भी अक्सर यही दिखाया जाता है कि कैसे कोई मदारी बीन की धुन से सांप को कंट्रोल कर लेता है और उसे अपने इशारों पर नचाता है.
Published at : 24 Dec 2023 06:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























