एक्सप्लोरर
कैसे स्टार्ट होते हैं प्लेन, क्या इसके लिए भी लगानी होती है कोई चाबी?
हम आसामन में उड़ते प्लेन को देखते हैं तो साथ ही एक सवाल भी मन में उठता है कि आखिर ये प्लेन उड़ते कैसे हैं? क्या इनमें कोई चाबी लगी होती है? चलिए इसका जवाब जानते हैं.
आपने अक्सर हवाई जहाजों को आसमान में उड़ते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये विशालकाय मशीनें आखिर कैसे उड़ान भरती हैं? क्या इनमें भी कारों की तरह चाबी लगाकर स्टार्ट किया जाता है? चलिए जानते हैं हवाई जहाज के उड़ान भरने के पीछे का साइंस क्या है.
1/6

जब हवाई जहाज के पंख हवा में से गुजरते हैं, तो उनके ऊपर और नीचे के दबाव में अंतर पैदा होता है. इस अंतर के कारण एक ऊपर की ओर बल लगता है जिसे लिफ्ट कहते हैं. यह बल हवाई जहाज को हवा में उठाने में मदद करता है
2/6

हवाई जहाज के इंजन पीछे की ओर एक शक्तिशाली हवा का झौंका पैदा करते हैं. इस झौंके के कारण हवाई जहाज आगे की ओर बढ़ता है.
Published at : 06 Dec 2024 04:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
























