एक्सप्लोरर
समंदर में पुल बनाना कितना मुश्किल? जानें तकनीक और इंजीनियरिंग का मास्टरप्लान
Sea Bridge Construction: लहरों के नीचे छिपी मजबूत नींव और ऊपर संतुलित भार का खेल ही समुद्री पुलों की असली ताकत है. इंजीनियरिंग का यही मास्टरप्लान समंदर को भी रास्ता बनाने पर मजबूर कर देता है.
तेज लहरें, हजारों टन पानी का दबाव, नीचे छिपी अनिश्चित जमीन और ऊपर से मौसम की मार- इन सबके बीच अगर कोई चीज अडिग खड़ी रहती है तो वह है समंदर पर बना पुल. देखने में जितने भव्य और मजबूत ये ब्रिज लगते हैं, इन्हें खड़ा करना उतना ही जोखिम भरा और जटिल होता है. सवाल यही है कि आखिर समुद्र जैसे अस्थिर माहौल में इंजीनियर ऐसा कौन-सा मास्टरप्लान अपनाते हैं, जिससे पुल दशकों तक सुरक्षित खड़े रहते हैं.
1/8

आज की आधुनिक दुनिया में पानी के ऊपर बने पुल सिर्फ कंक्रीट और स्टील की संरचना नहीं हैं, बल्कि वे विकास की रीढ़ हैं. समुद्री पुल द्वीपों, तटीय शहरों और व्यापारिक रास्तों को जोड़ते हैं.
2/8

इनके बिना न केवल आवाजाही मुश्किल हो जाती है, बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित होती हैं. यही कारण है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समुद्री पुलों को सबसे चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट माना जाता है.
Published at : 30 Dec 2025 09:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























