एक्सप्लोरर
किचन में फ्रिज और बाथरूम में वाशिंग मशीन रखना कितना खतरनाक हो सकता है?
ज्यादातर घरों में जब आप जाएंगे तो आपको फ्रिज किचन में और वाशिंग मशीन बाथरूम में रखा मिलेगा. लेकिन क्या ऐसा करना सही है. चलिए जानते हैं इसके नुकसान क्या क्या हैं?
कहां रखें फ्रिज और वाशिंग मशीन
1/6

फ्रिज और वाशिंग मशीन आज हर घर में देखने को मिलता है. लेकिन घर में इसे सही जगह पर रखा हुआ आपको कहीं कहीं ही देखने को मिलेगा.
2/6

अक्सर लोग फ्रिज को किचन में रख देते हैं. लेकिन ये खतरनाक है. ऐसा करना ना सिर्फ फ्रिज को जल्दी खराब कर सकता है, बल्कि किसी दुर्घटना को बुलाआ भी दे सकता है.
3/6

फ्रिज जब चलता है तो उसके भीतर से गर्म हवा बाहर निकलती है. ऐसे में अगर ये किचन में रहेगा तो खतरा हो सकता है. दरअसल, किचन आम जगहों के मुकाबले छोटा होता है और वहां पहले से चूल्हे की वजह से गर्मी भी ज्यादा होती है. ऐसे में फ्रिज की गर्मी यहां के तापमान को और बढ़ा देती है. वहीं किचन से निकलने वाले तेल की चिकनाहट की वजह से भी फ्रिज की लाइफ कम हो जाती है.
4/6

अब सवाल उठता है कि आखिर फ्रिज को रखा कहां जाए. एक्सपर्ट की मानें तो फ्रिज को हमेशा थोड़ी खुली जगहों पर रखना चाहिए, जहां वेंटिलेशन का अच्छा प्रबंध हो. आप चाहें तो इसे बालकनी में रख सकते हैं.
5/6

वहीं वाशिंग मशीन की बात करें तो इसे ज्यादातर लोग बाथरूम में रखते हैं. हालांकि, ऐसा करना वाशिंग मशीन के लिए ठीक नहीं है.
6/6

बाथरूम में अगर आपका वाशिंग मशीन रखा है तो वो हर वक्त भीगता रहेगा. अगर भीग नहीं भी रहा है तो वहां की नमी के कारण उसकी बॉडी और उसके अंदर के पार्ट तेजी से खराब हो सकते हैं. यही वजह है कि वाशिंग मशीन को हमेशा बाथरूम से बाहर रखना चाहिए.
Published at : 11 Apr 2024 06:00 PM (IST)
और देखें























