एक्सप्लोरर
Sun Vs Earth Size: क्या सच में सूरज के अंदर समा सकती हैं 1 मिलियन धरती, आखिर कितना बड़ा है इसका आकार?
Sun Vs Earth Size: ऐसा कहा जाता है कि सूरज अपने अंदर एक मिलियन धरती को समा सकता है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का सच और साथ ही यह भी कि सूरज आखिर कितना बड़ा है.
Sun Vs Earth Size: सूरज का वास्तविक आकार हमारी कल्पना से परे है. हमने कई बार यह सुना है कि सूर्य अपने अंदर लगभग 1 मिलियन पृथ्वी समा सकता है. आइए जानते हैं क्या ऐसा सच में हो सकता है और साथ ही यह भी कि आखिर सूर्य कितना बड़ा है.
1/6

सूरज का व्यास पृथ्वी के व्यास से 109 गुना है. अगर हम एक के आगे एक पृथ्वी रखते जाएं तो सूरज के एक ओर से दूसरी तरफ तक फैलने के लिए हमें 109 पृथ्वी की जरूरत होगी. इसी से पता चलता है कि सूरज कितना बड़ा है.
2/6

सूर्य का आयतन यानी कि वह स्थान जो वह घेरता है लगभग एक मिलियन पृथ्वी को अपने अंदर समा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्यास के घन के साथ आयतन बढ़ता है. क्योंकि सूरज 109 गुना चौड़ा है इसलिए इसका कुल वॉल्यूम पृथ्वी के वॉल्यूम से लगभग एक मिलियन गुना बड़ा हो जाता है. इसी से यह बात निकली है कि सूरज अपने अंदर एक मिलियन धरती को समा सकता है.
Published at : 06 Nov 2025 12:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
इंडिया

























