एक्सप्लोरर
क्या सच में सबसे पुरानी है तमिल भाषा? जानिए कितना पुराना है इसका इतिहास
'कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी'...कहावत आपने सुनी होगी. इसका मतलब है भारत में हर कुछ किलोमीटर पर पानी का स्वाद बदल जाता है और हर चार किलोमीटर पर भाषा या बोलने का तरीका बदल जाता है
भारत में हर कुछ किलोमीटर पर भाषा,पानी और भोजन बदल जाता है. ये भारत की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को दर्शाता है. आज हम आपको तमिल भाषा के बारे में बताएंगे.
1/5

बता दें कि तमिल भाषा को भारत के साथ दुनिया की प्राचीन भाषाओं में एक माना जाता है. इतिहासकारों के मुताबिक तमिल ही दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है.
2/5

तमिल भाषा कितनी पुरानी है? बता दें कि इसको लेकर मान्यता है कि ये भाषा करीब 5000 साल पुरानी है. तमिल को द्रविड़ भाषा का दर्जा मिला है.
Published at : 04 Mar 2025 12:35 PM (IST)
और देखें

























