एक्सप्लोरर
हिमाचल में कुत्ते ने बचाई 67 गांव वालों की जान, क्या जानवरों को पहले से लग जाती है आपदा की भनक?
Dog Saved 67 People Lives In Himachal: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में एक कुत्ते ने करीब 67 लोगों को मरने से बचा लिया. आइए जानें कि क्या जानवरों को किसी भी तरह की आपका का पहले से एहसास हो जाता है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में अचानक आई बाढ़ की वजह से धर्मपुर क्षेत्र का सियाठी गांव पूरी तरह से तबाह हो गया है. इस गांव के 67 लोगों सात दिन से मंदिर में रह रहे हैं. 30 जून की रात को जब मूसलाधार बारिश हो रही थी, उस दिन एक परिवार के घर में 12 बजे के आसपास घर की दूसरी मंजिल पर सोया कुत्ता अचानक तेजी से भौंकते हुए रोने लगा. उस परिवार के लोगों ने उठकर देखा तो घर में बड़ी सी दरार आ गई थी और पानी भरने लगा. परिवार कुत्ते को लेकर भागा और आसपास के लोगों को जगाने के बाद सुरक्षित स्थान पर भागे. उसी रात उस गांव पर एक पहाड़ का बड़ा सा टुकड़ा टूटकर गिर गया और तमाम मकान उसमें दब गए.
1/7

अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि अगर कुत्ता तेजी से न भौंका होता और वहां के लोगों ने इसे चेतावनी समझकर समझदारी भरा कदम न उठाया होता तो आज कई लोग काल के गाल में समा चुके होते.
2/7

हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि जानवरों को पहले से ही प्राकृतिक आपदा का आभास होने लगता है. सिर्फ कुत्ते ही नहीं जानवर, मछलियां, पक्षी और कीड़े भी सतर्क हो जाते हैं व अलग तरीके का व्यवहार करने लगते हैं.
Published at : 08 Jul 2025 04:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























