एक्सप्लोरर
पानी के अंदर कैसे सोती हैं मछलियां, कभी सोचा है?
मछलियों की पलकें नहीं होतीं, साथ ही वो हमेशा पानी में भी रहती हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर वो सोती कैसे होंगी.
नींद के मायने इंसान से लेकर हर जानवर में अलग-अलग होते हैं. नींद लेना लगभग हर किसी के लिए बहुत जरूरी होती है.
1/5

यदि पेंग्विन दिन में 4 सेकेंड के लिए झपकी लेते हैं, लेकिन ऐसा वो दिन में 10 हज़ार से ज़्यादा बार कर लेते हैं. जिससे पूरे दिन में वो करीब 11 घंटे की नींद ले लेते हैं.
2/5

कुछ जानवर दिन में आधा घंटे सोते हैं तो कुछ दिनभर सोकर रात में जागते हैं. वहीं बात मछलियों की करें तो व्हेल को समुद्री स्तनधारी जीव होती हैं.
Published at : 28 Apr 2024 09:14 AM (IST)
और देखें
























