एक्सप्लोरर
सांप का दुश्मन है ये पक्षी, चोंच से करता है शिकार
सांप को खतरनाक और जहरीला जानवर माना जाता है. लेकिन नेवले और सांप की दुश्मनी भी बहुत पुरानी मानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेवले की तरह एक पक्षी है जो सांप का देखते ही शिकार करती है.
नेवेल के अलावा भी एक पक्षी है, जो सांप की बड़ी दुश्मन है. मुर्गी जैसी दिखने वाली ये पक्षी अपने चोच से ही सांप का शिकार करती है.
1/5

दरअसल इस पक्षी को गिनी फाउल के नाम से जाना जाता है. ये टर्की या मुर्गी जैसी पक्षियों की श्रेणी में आती है. ये पक्षी मुर्गी जैसी दिखती है. वहीं ये शिकारियों को बड़ी ही आसानी से दूर भगा देती है. सांपों का भी ये दुश्मन है.
2/5

एक रिपोर्ट के मुताबिक गिनी फाउल को लोग पोल्ट्री में जरूर पालते हैं. उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि गिनी फाउल शिकारियों को दूर भगाने के लिए खास तरीका अपनाती है. ये पक्षी बहुत तेज आवाज निकालती है, जिससे अन्य जीव या इंसान चौकन्ने हो जाते हैं. लेकिन ये सांपों के भी दुश्मन होते हैं.
3/5

सांप भी पोल्ट्री फार्मिंग में बेहद खास शिकारी माने जाते हैं. ये कई बार मुर्गियों के अंडे चुरा लेते हैं या फिर चूज़ों को मार डालते हैं. लेकिन गिनी फाउल पक्षी सांपों को नोच-नोचकर मार डालते हैं. हालांकि ये बड़े और ज्यादा खतरनाक सांपों का अकेले सामना नहीं कर पाते हैं. तब उन्हें अपने झुंड की जरूरत पड़ती है.
4/5

बता दें कि भारत में इस पक्षी को काफी बड़े स्तर पर मांस और अंडे के लिए पाला जा रहा है. क्योंकि इनको पालना कम खर्चीला भी होता है. ये पक्षी काफी लंबे समय तक बिना पानी के भी रह सकते हैं. इस पक्षी का शोर इतना ज्यादा होता है कि कई बार आस-पास के लोग परेशान हो जाते हैं. इसलिए इसे पालना भी काफी मुश्किल माना जाता है.
5/5

इस पक्षी में सबसे पॉपुलर प्रजाति में हेलमेट वाले गिनी फाउल कई जगहों पर पाए जाते हैं. अफ्रीका के अलावा ये उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और भारत में भी पाए जाते हैं. हालांकि इन पक्षियों का शिकार मगरमच्छ, सांप और तेंदुए जैसे जीव करते हैं.
Published at : 28 Mar 2024 09:28 AM (IST)
और देखें

























