एक्सप्लोरर
अमेरिका की जिस तिजोरी में हैं विदेशी सोने के भंडार, आखिर वो कितनी सुरक्षित?
Security Where All Foreign Gold Reserve In America: तिजोरी में सोनना रखने के बाद लोग उसे सुरक्षित बंद कर देते हैं. चलिए आपको बताएं अमेरिका में जिस तिजोरी में विदेशी सोना रखा है वो कितनी सुरक्षित है.
आमतौर पर अगर किसी देश के सुप्रीम लीडर के आवास या दफ्तर की बात की जाए तो वो उस देश में सबसे सुरक्षित माना जाता है. लेकिन दुनिया की एक बिल्डिंग ऐसी है जो कि सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है. यह बिल्डिंग अमेरिका के केंटुकी में बने फोर्ट नॉक्स स्थित है. लेकिन इसके अलावा न्यूयार्क फेड का स्वर्ण भंडार मैनहट्टन में इसके मेन ऑफिस के बेसमेंट के फ्लोर पर बना है. चलिए जानें कि यह तिजोरी कितनी सुरक्षित है.
1/7

न्यूयॉर्क में स्थित इस तिजोरी में बहुत सारा सोना द्वितीय विश्व युद्ध और उसके बाद लाया गया था. क्योंकि कई देश थे, जो कि अपने सोने के भंडार को सुक्षित रखना चाहते थे.
2/7

1973 में इस तिजोरी में अब तक का सबसे ज्यादा 12,000 टन सोना इकट्ठा हुआ था. उस समय से सोने की जमा और निकालने की गतिविधि धीमी हो गई है.
Published at : 26 Jun 2025 06:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























