एक्सप्लोरर
Animal Without Drinking Water: बिना पानी पिए पूरी जिंदगी गुजार सकता है यह जानवर, कभी नहीं सुना होगा नाम
Animal Without Drinking Water: दुनिया में एक गेरेनुक नाम का जानवर पाया जाता है. इसकी खासियत है कि ये बिना पानी पिए पूरी जिंदगी बिता सकता है और फिर भी जिंदा रहता है.
Animal Without Drinking Water: दुनिया में न जाने कितने तरह के जानवर रहते हैं. लोग उनको देखने के लिए कहां-कहां नहीं जाते हैं. हर जानवर की अपनी अलग खासियत होती है. कुछ जीव ऐसे भी हैं, जो कि बिना पानी पिए 10-15 दिन रह सकते हैं जैसे ऊंट. लेकिन आज हम यहां आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि बिना पानी के पूरी जिंदगी गुजार सकता है. यह एक हिरन की प्रजाति का होता है. इसका नाम है गेरेनुक. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताएं.
1/7

गेरेनुक एक लंबी गर्दन वाला, मध्यम आकार का हिरन है, जो पूर्वी अफ्रीका में पाया जाता है और इसे जिराफ गजेल के नाम से भी जाना जाता है. इसका साइंटिफिक नाम Litocranius walleri है.
2/7

गेरेनुक को जिराफ गजेल के नाम से भी जाना जाता है. यह पूर्वी अफ्रीका के शुष्क और कंटीले इलाकों में, जैसे कि इथियोपिया, सोमालिया और तंजानिया में पाया जाता है.
Published at : 25 Mar 2025 10:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























