एक्सप्लोरर
भारत की सबसे लंबी नदी गंगा तो चीन की सबसे लंबी नदी कौन सी? नहीं जानते होंगे नाम
हिंदू धर्म में गंगा को पवित्र नदी माना जाता है. इसके साथ ही गंगा नदी 400 मिलियन लोगों की लाइफ लाइन भी मानी जाती है. गंगा का बेसिन दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है.
भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है, जो लगभग 2,525 किलोमीटर लंबी है.गंगा का स्रोत उत्तराखंड के गंगोत्री ग्लेशियर से होता है. यह नदी हिमालय से शुरू होकर बंगाल की खाड़ी तक बहती है. वहीं हिंदू धर्म में गंगा को पवित्र नदी माना जाता है. इसके साथ ही गंगा नदी 400 मिलियन लोगों की लाइफ लाइन भी मानी जाती है. गंगा का बेसिन दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. भारत की सबसे लंबी नदी गंगा के बारे में तो ज्यादातर लोग काफी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन की सबसे लंबी नदी कौन सी है.
1/5

चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी नदी है, जिसे चेन जियांग भी कहा जाता है. यह नदी तिब्बत के पठार से निकलकर पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है और इसकी लंबाई 6300 किलोमीटर है.
2/5

चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी नदी एशिया की भी सबसे लंबी नदी है और साथ ही यह दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी भी है. यांग्त्जी नदी का उद्गम तिब्बत के पठार से होता है और यह नदी पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है.
Published at : 28 Jun 2025 06:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























