एक्सप्लोरर
आपके शहर में भी विजिबिलिटी कम है... ऐसे जानिए ये कोहरा है या धुंध या प्रदूषण?
ठंड बढ़ने के साथ विजिबिलिटी भी कम होने लगती है. गांव में लोग इसे कोहरा या धुंध कह देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि शहर में प्रदूषण भी विजिबिलिटी कम कर देता है. आइए आपको इनके बीच अंतर समझते हैं.
आपके शहर में कोहरा है या धुंध?
1/5

कोहरा तब बनता है जब हवा के तापमान और ओस बिंदु के बीच 2.5 डिग्री सेल्सियस से कम का अंतर होता है. कोहरा की देखकर पहचान इस तरह की जा सकती है कि अगर वातावरण में कोहरा है तो यह एक सफेद चादर की तरह दिखता है और ज्यादा ऊंचाई तक नहीं होता है. इसमें सिर्फ जलवाष्प होती है और आपको सर्दी लगती है.
2/5

कोहरे का धुएं के साथ मिश्रण होने पर धुंध (Smog) का निर्माण होता है. स्मॉग, फॉग और स्मोक यानी कोहरे और धुएं के कॉम्बिनेशन से बनता है. इसमें खतरनाक और जानलेवा गैसें जैसे बेन्जीन और सल्फर डाइऑक्साइड आदि भारी मात्रा में पाई जाती हैं.
Published at : 07 Nov 2023 04:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























