एक्सप्लोरर
बिल्ली का दर्द पहचान लेता है ये ऐप, ऐसे करता है काम
दुनिया भर में पालतू जानवरों को लेकर क्रेज बढ़ा है. पहले के मुकाबले आजकल लोग ज्यादा कुत्ते और बिल्लियों को पालने के शौकीन हैं.
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मालिक ये नहीं लगा पाता कि उसके पालतू जानवर को क्या तकलीफ है. इंसान अभी इतना समझदार नहीं हुआ है कि वह बेजुबान जानवरों की भावनाएं समझ पाए.
1/5

हालांकि, अब बिल्ली पालने वालों के साथ ऐसा नहीं होगा. दरअसल, जापान की एक कंपनी ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो आपकी पालतू बिल्ली की तस्वीर देख कर बता देगा कि वो दर्द में है या नहीं.
2/5

कैट्समी नाम का ये ऐप जापान में इतना ज्यादा लोकप्रिय है कि आज यह हर उस आदमी के फोन में है जिसके पास कोई पालतू बिल्ली है. लोग दिन भर अपनी बिल्लियों की तस्वीर इस ऐप पर डालते हैं और उनके दर्द को समझने की कोशिश करते हैं.
3/5

जापान में इस वक्त करोड़ों की संख्या में पालतू बिल्लिया हैं. जापान के पेट फूड एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, वहां डेढ़ करोड़ से ज्यादा पालतू बिल्लियां और कुत्ते हैं.
4/5

अब आते हैं कि ये ऐप काम कैसे करता है. दरअसल, इस ऐप में लगभग 6000 बिल्लियों की ऐसी तस्वीरें दर्ज हैं जब वो किसी ना किसी दर्द में थीं. इस ऐप में जैसे ही आप अपनी बिल्ली की तस्वीर डालते हैं, ऐप एआई तकनीक से आपकी बिल्ली के चेहरे पर दिख रही भावना को ऐप में पहले से मौजूद तस्वीरों से मिलान करता है और फिर आपको बता देता है कि आपकी बिल्ली किस तरह के दर्द में है.
5/5

ऐप बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसके ऐप को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके हैं. वहीं हर रोज इस ऐप को इस्तेमाल करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है.
Published at : 17 Jun 2024 10:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























