एक्सप्लोरर
चींटी नहीं इस जानवर से खौफ खाते हैं हाथी? दुश्मन का साइज जानकर भन्ना जाएगा माथा
हाथी जिस जीव से डरता है वह चूहे से भी छोटे आकार का होता है, जिसका अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल है, लेकिन वाकई हाथी इससे काफी डरता है.
जंगल के सबसे बड़े और भारी-भरकम जानवरों में से एक हाथी को देखकर आप यही सोचते होंगे कि ये जानवर किसी से खौफ नहीं खाता, लेकिन क्या आपको पता है कि हाथी एक छोटे से जीव से इतना डरता है कि उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है.
1/6

हाथी इतना विशाल जानवर है कि किसी भी भारी से भारी चीज को अपनी सूंड से उठाकर पटक सकता है, लेकिन ये जानवर एक छोटे से जीव से डरता है.
2/6

आपको लग रहा होगा कि हाथी चींटा या चूहे से डरते होंगे क्योंकि ये उसकी सूंड में घुस सकते हैं. हाथी, चूहे और चींटी को लेकर कई कई कहानियां भी प्रचलित हैं.
3/6

हालांकि, हाथी जिस जीव से डरता है वह चूहे से भी छोटे आकार का होता है, जिसका अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल है, लेकिन वाकई हाथी इससे काफी डरता है.
4/6

हाथी जिस जीव से डरता है वे मधुमक्खियां होती हैं. कुछ रिसर्च में पता चला है कि जंगल में हाथियों को जैसे ही मधुमक्खियों की भनभनाने की आवाज सुनाई देती है तो वह भाग खड़ा होता है.
5/6

यह बात भले ही अजीब हो, लेकिन मधुमक्खियां हाथी को घायल कर सकती हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि मधुमक्खियों का डंक हाथी की खाल में घुस तो नहीं सकता, लेकिन वे फिर भी उसे बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं.
6/6

दरअसल, मधुमक्खियां हाथी के शरीर के संवेदनशील हिस्सों पर हमला करती हैं. वह हाथी की सूंड, मुंह और आंखों में डंक मारकर उसे जख्मी कर देती हैं. कुछ किसान तो फसलों को हाथी से बचाने के लिए मधुमक्खियों का इस्तेमाल भी करते हैं.
Published at : 07 Apr 2025 08:33 AM (IST)
और देखें























