एक्सप्लोरर
चींटी नहीं इस जानवर से खौफ खाते हैं हाथी? दुश्मन का साइज जानकर भन्ना जाएगा माथा
हाथी जिस जीव से डरता है वह चूहे से भी छोटे आकार का होता है, जिसका अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल है, लेकिन वाकई हाथी इससे काफी डरता है.
जंगल के सबसे बड़े और भारी-भरकम जानवरों में से एक हाथी को देखकर आप यही सोचते होंगे कि ये जानवर किसी से खौफ नहीं खाता, लेकिन क्या आपको पता है कि हाथी एक छोटे से जीव से इतना डरता है कि उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है.
1/6

हाथी इतना विशाल जानवर है कि किसी भी भारी से भारी चीज को अपनी सूंड से उठाकर पटक सकता है, लेकिन ये जानवर एक छोटे से जीव से डरता है.
2/6

आपको लग रहा होगा कि हाथी चींटा या चूहे से डरते होंगे क्योंकि ये उसकी सूंड में घुस सकते हैं. हाथी, चूहे और चींटी को लेकर कई कई कहानियां भी प्रचलित हैं.
Published at : 07 Apr 2025 08:33 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























