एक्सप्लोरर
अंतरिक्ष से खींची गई पृथ्वी की सबसे शानदार तस्वीर, देखिए- ऊपर से कैसा दिखता है हमारा प्यारा हिंदुस्तान?
स्पेस से अक्सर पृथ्वी की तस्वीरें आती रहती हैं. इस क्रम में इसरो ने भी पृथ्वी की तस्वीरें जारी की है और इन्हें बेहद शानदार तस्वीरें बताया जा रहा है. तो देखते हैं अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है?
इसरो ने पृथ्वी की तस्वीरें जारी की हैं.
1/4

दरअसल, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के अर्थ ऑबर्जेवेशन सैटैलाइट EOS-06 ने ये तस्वीरें क्लिक की हैं. इन तस्वीरों में भारत भी दिखाई दे रहा है.
2/4

ये ग्लोबल फाल्स कलर कम्पॉसिट मौजेक तस्वीरें हैं, जो इसरो ने तैयार की है. ये तस्वीरें ऑसियन कलर मॉनिटर इंस्ट्रूमेंट के जरिए ली गई है.
Published at : 30 Mar 2023 10:24 AM (IST)
और देखें
























