एक्सप्लोरर
सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है आपके घर पर रहने वाला ये कीड़ा, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Insect Can Live Without Head: क्या आपने कभी किसी के बिना सिर के जीने की कल्पना की है, नहीं न. दुनिया में कोई भी बिना सिर के जिंदा नहीं रह सकता है, सिवाए एक प्राणी के. चलिए जानें.
आमतौर पर अगर किसी भी प्राणी का सिर कट जाए तो वो जिंदा नहीं रह सकता है और करीब-करीब तुरंत प्राण त्याग देता है. कहते भी हैं कि किसी भी जीव के प्राण उसके कंठ में ही बसते हैं, अगर वो ही न रहे तो इंसान कैसे जिंदा रहेगा. लेकिन आज हम यहां पर एक ऐसे प्राणी की बात कर रहे हैं जो कि सिर कट जाने के बाद भी जिंदा रहता है. ये प्राणी आपके किचन में पाया जाता है. चलिए इसके बारे में जानें.
1/7

बिना सिर के जिंदा रहना किसी के लिए भी कल्पना मात्र है, लेकिन धरती पर एक ऐसा प्राणी पाया जाता है, जो कि बिना सिर के भी जिंदा रह लेता है. यह कोई दुर्लभ प्राणी नहीं, बल्कि सभी के घरों में पाया जाने वाला कॉकरोच है.
2/7

कॉकरोच अपने सिर के बिना भी करीब एक हफ्ते तक जिंदा रह सकता है. यह कोई कुदरत का करिश्मा नहीं, बल्कि इसके पीछे साइंस है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.
3/7

साइंटिस्ट की मानें तो कॉकरोच का दिमाग सिर्फ सिर्फ उसके सिर में नहीं, बल्कि पूरे शरीर में होता है. इसके अलावा कॉकरोच के शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम होता है.
4/7

इसका मतलब है कि कॉकरोच नाक से नहीं बल्कि शरीर पर उसके छोटे-छोटे छिद्रों के जरिए सांस लेता है. यही वजह है कि उसकी सांसें सिर कटने के बाद भी चलती रहती हैं.
5/7

इसीलिए आगर किसी कॉकरोच का सिर कट भी जाता है तो वो करीब एक हफ्ते तक बिना सिर के भी जिंदा रह सकता है.
6/7

भले ही वो बिना सिर के सहारे खाना-पीना नहीं कर सकता है. जबकि वो अपने बुनियादी काम जारी रख सकता है.
7/7

किसी भी जानवर के लिए प्राथमिक चीज है पोषण. अगर पोषण नहीं मिले तो वो मर जाएगा. कॉकरोच के साथ भी वही होता है. जब बिना सिर के खाना-पानी नहीं मिलता है तो मर जाता है.
Published at : 04 Jul 2025 06:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























