एक्सप्लोरर
घड़ी के डायल में पीछे कई तरह की सुई होती है, जानिए उनका क्या काम होता है?
Chronograph Analog Watch: आपने देखा होगा कि कई घड़ियो के डायल में अंदर की तरफ कई और भी छोटे-छोटे डायल होते हैं. क्या आप जानते हैं इसका मतलब होता है?

कई घड़ियों के डायल में कई सुई होती हैं.
1/6

जिन घड़ियों में डायल के अंदर भी कुछ डायल होते हैं, उन्हें क्रोनोग्राफ वॉच कहा जाता है. इनमें मेन डायल के साथ कई और छोटे-छोटे डायल होते हैं.
2/6

बता दें कि अधिकतर घड़ियों में तीन और एनालॉग होते हैं. ये तीनो एनालॉग घंटे, मिनट और सेकेंड को इंडिकेट करते हैं. ये एक तरह से स्टॉपवॉच का काम करते हैं.
3/6

जिस तरह डिजिटल वॉच में डिजिटल स्टॉपवॉच होती है, वैसे ही एनालॉग में ये स्टॉपवॉच का काम करती है. लेकिन, इसमें डिजिटल नंबर्स की तरह सुई को देखते रहना पड़ता है.
4/6

इसमें एक सुई तो सेकेंड्स बताती है और सेकेंड्स के हिसाब से घूमती है. इससे और सुई कनेक्ट रहती है और उनका टाइम उस हिसाब से बदल जाता है.
5/6

अब सवाल है कि आखिर ये स्टॉपवॉच कैसे शुरू की जाती है. तो बता दें कि ये क्वीन बटन यानी घड़ी के मेन गोल बटन से एडजस्ट होता है, जिससे आप टाइम बदलते हैं.
6/6

आप घड़ियों में ये बटन थोड़ा सा बाहर निकलता है, लेकिन क्रोनोग्राफ डायल में ये तीन हिस्सों में बाहर आता है और एक हिस्से में आप डेट और उसके बाद स्टॉपवॉच वगैहरा एडजस्ट करते हैं.
Published at : 03 Aug 2023 11:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion