एक्सप्लोरर
चीन ने चला दी हवा से भी फास्ट ट्रेन, सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा देगी दिल्ली से मुंबई
मैगलेव ट्रेन बीजिंग से शंघाई के बीच 1200 KM की दूरी 600 kmph की रफ्तार से करीब दो घंटे में पूरी कर लेगी. अगर यही ट्रेन भारत में चले तो दिल्ली से मुंबई भी महज दो घंटे में पहुंचा जा सकता है.
भारत में लंबे समय से बुलेट ट्रेन का इंतजार हो रहा है. दुनिया के कई देश भी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस बीच चीन से जो खबर आई है वह वाकई चौंकाने वाली बात है. दरअसल, चीन ने बुलेट ट्रेन से भी आगे की चीज बना ली है.
1/6

जानकारी के मुताबिक, चीन ने एक ऐसी ट्रेन बना ली है जो बुलेट ट्रेन से भी दोगुनी रफ्तार से दौड़ती है. इस ट्रेन को मैगलेव ट्रेन कहा जा रहा है, जिसकी अधिकतम गति 600 किलोमीटर/घंटा तक हो सकती है.
2/6

मैगलेव ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आम ट्रेनों की तरह पटरियों पर नहीं दौड़ती है, बल्कि हवा में तैरती है जिस कारण इसकी रफ्तार को छू पाना आम बुलेट ट्रेन के लिए भी संभव नहीं है.
Published at : 14 Jul 2025 04:21 PM (IST)
और देखें

























