एक्सप्लोरर
इस देश में बिना रेलवे ट्रैक के चलती हैं ट्रेन, सड़क पर कार और बसों की तरह नजर आते हैं ट्रेन के डिब्बे
दुनियाभर में भारतीय रेलवे चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर ट्रेन सड़कों पर चलती है. ये पढ़ने में थोड़ा अजीब है, लेकिन ये सच है.
ट्रेन चलन के लिए हमेशा रेलवे ट्रैक की जरूरत होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां ट्रेन सड़कों पर चलती है. ट्रेन के साथी कार और बसें भी चलती हैं.
1/6

बता दें कि ऐसा माना जाता है कि बिना ट्रैक के रेलवे का परिचालन संभव नहीं है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर बिना रेलवे ट्रैक के ही ट्रेनें सरपट दौड़ती हैं. ये ट्रेन डामर से बनी सड़क पर कार और बसों की तरह चलती हैं.
2/6

बता दें कि दो साल के परीक्षण के बाद आभासी पटरियों पर चलने वाली एक नई फ्यूचरिस्टिक ट्रेन पहली बार साल 2019 में चीन के सिचुआन प्रांत के यिबिन में लॉन्च की गई थी. स्टील की पटरियों के बजाय ये ट्राम-बस-हाइब्रिड डामर पर सफेद रंग से रंगी हुई पटरियों पर चलती हैं. ट्राम-बस-हाइब्रिड से तात्पर्य ऐसे वाहन से है, जो रेलवे और बसों के बीच का संयोजन है. आसान भाषा में कहें तो ये है तो ट्रेन, लेकिन बसों की तरह सड़कों पर चलती है.
Published at : 12 Apr 2024 06:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























