एक्सप्लोरर
Chickadee Birds: इंसानों की तरह है इस छोटी सी पक्षी की याददाश्त, वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की खास वजह
इस दुनिया में बहुत सी ऐसी पक्षियां हैं जो अलग-अलग कारणों से जानी जाती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पक्षी के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी याददाश्त के कारण जानी जाती है.
सभी पक्षियों के अपने गुण होते हैं. कुछ पक्षी इतनी सुंदर होती हैं कि वो सबका मनमोह लेती हैं. लेकिन आज हम जिस पक्षी के बारे में बता रहे हैं, वो अपने दिमाग के लिए जानी जाती हैं.
1/6

छोटी सी और काले-सफेद रंग में दिखने वाली इस पक्षी का नाम चिकैडी पक्षी हैं. उत्तरी अमेरिका में रहने वाले ये छोटे पक्षी अपनी याद्दाश्त के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. बता दें कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चिकैडी को यह याद रखना होता है कि उन्होंने हजारों जगह पर अपना भोजन कहां छिपाया है.
2/6

लेकिन सवाल ये उठता है कि छोटे से दिमाग वाली ये पक्षी इतना सब कुछ याद कैसे रखती है. इसी को लेकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी की जुकरमैन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिको ने इस बारे में एक शानदार खोज की है. उन्होंने पाया है कि चिकैडी के पास एक सीक्रेट याद्दाश्त कोड होता है.
Published at : 31 Mar 2024 09:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























