एक्सप्लोरर
इंजीनियरिंग की मिसाल हैं दुनिया के ये 5 सबसे ऊंचे पुल, ऊंचाई जान हैरान रह जाएंगे आप
Highest Bridges In World: दुनिया का सबसे ऊंचा पुल भारत में बना है, जिसका कल पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं. लेकिन क्या आपको दुनिया के कुछ बड़े पुलों के बारे में पता है. चलिए जानते हैं.
भारत की धरती पर सबसे ऊंचा पुल चिनाब पुल बनकर तैयार हो गया है. यह एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचाई पर है. इस पुल की खास बात यह भी है कि इसे भूकंप या तूफान भी हिला नहीं सकता है. इसके अलावा इसे बनाने में जिस मैटीरियल का इस्तेमाल हुआ है, वो भी बहुत खास है. इस पुल के बारे में तो जान लिया. चलिए अब दुनिया के कुछ और ऊंचे पुलों के बारे में भी जान लेते हैं.
1/7

चिनाब पुल के बाद नंबर आता है फ्रांस में बने मिल्लौ वायडक्ट पुल का. इसकी ऊंचाई 343 मीटर है. चिनाब से पहले यही दुनिया का सबसे ऊंचा पुल कहलाता था.
2/7

मिल्लउ वायडक्ट पुल फ्रांस में साल 2004 में बनकर तैयार हुआ था. यह दक्षिणी फ्रांस में स्थित है. इस पुल की भी ऊंचाई एफिल टावर से ज्यादा है.
Published at : 05 Jun 2025 06:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























