एक्सप्लोरर
क्या तूफान से धरती पर मच सकती है तबाही? जान लीजिए आखिर कितने शक्तिशाली होते हैं ये
तूफान प्रकृति का एक ऐसा प्रचंड रूप है जो कभी भी कहीं भी आ सकता है. ये न केवल लोगों के जीवन को बर्बाद करते हैं बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं.
तूफान हवा के उच्च दबाव वाले और निम्न दबाव वाले क्षेत्रों के बीच अंतर के कारण उत्पन्न होते हैं. जब ये अंतर बहुत ज्यादा हो जाता है तो हवाएं तेज गति से चलने लगती हैं और तूफान का रूप ले लेती हैं. तूफानों के साथ आमतौर पर भारी बारिश, ओले और बिजली भी आती है.
1/5

तूफानों की शक्ति को मापने के लिए कई पैमाने हैं, जैसे कि साफर-सिम्पसन हुरिकेन विंड स्केल. इस पैमाने पर तूफानों को उनकी हवा की गति के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाता है. श्रेणी 5 का तूफान सबसे शक्तिशाली होता है और इसकी हवा की गति 253 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होती है.
2/5

तूफान में बहुत सारे नुकसान होते हैं. तूफानों में मकान गिर जाते हैं, पेड़ उखड़ जाते हैं और बाढ़ आ जाती है जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं और घायल होते हैं.
Published at : 10 Oct 2024 05:31 PM (IST)
और देखें
























