एक्सप्लोरर
Britain PM House: भारत में पीएम का घर प्रधानमंत्री आवास तो ब्रिटेन में पीएम हाउस को क्या कहते हैं?
ब्रिटेन में आम चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव परिणाम के मुताबिक लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है. जानिए आखिर ब्रिटेन के नए पीएम कहां पर रहेंगे और उस जगह को क्या कहते हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारत में जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री को पीएम आवास मिलता है, उसी तरह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कहां रहते हैं?
1/6

बता दें कि लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री आवास है. ये लंदन का सबसे फेमस और लग्जरी इलाका है. बता दें कि ये इलाका वेस्टमिनिस्टर सिटी में आता है. इसके इर्द-गिर्द शाही बकिंघम पैलेस, पार्लियामेंट, पैलेस ऑफ वेस्टमिनिस्टर है.
2/6

जानकारी के मुताबिक, 10 डाउनिंग स्ट्रीट 300 साल पुरानी इमारत है. 1732 में किंग जार्ज द्वितीय ने यह इमारत सर राबर्ट वालपोल को रहने के लिए दी थी. हालांकि, समय के साथ इसमें कई सुधार भी हुए हैं. बता दें कि पहले यह दरवाजा जार्जिया ओक लकड़ी का हरे रंग का था, लेकिन बाद में इसे स्टील का ब्लास्टप्रूफ बनवाया गया, जिस पर पीतल से 10 लिखा गया है.
Published at : 07 Jul 2024 08:18 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
ओटीटी

























