एक्सप्लोरर
कौन था ताजमहल और लाल किले का मेन आर्किटेक्ट, नायाब इमारतों के बदले उसे कितनी मिली थी सैलरी?
Taj Mahal Architect: ताजमहल और लाल किले की भव्यता के पीछे एक बेहतरीन आर्किटेक्ट की मेहनत और तकनीक छिपी है. आइए जानें कि उस वक्त उनको कितनी सैलरी मिली थी.
दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत ताजमहल और भव्य लाल किले के पीछे कौन था मास्टर माइंड? क्या सच में उनकी मेहनत का सही इनाम मिला? 17वीं सदी में मुगल बादशाह शाहजहां की आज्ञा पर बनाई गई इन इमारतों की भव्यता आज भी लोगों को चकित करती है. इतिहास के पन्नों में छिपी एक कहानी है, जहां कला, वास्तुकला और तकनीक के संगम से एक ऐसा नाम उभर कर सामने आया, जिसने न सिर्फ शिल्पकला को नई ऊंचाई दी, बल्कि अपनी मेहनत का अनूठा वेतन भी पाया था. आइए उस आर्किटेक्ट के बारे में जानें.
1/7

17वीं सदी में मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया. ताजमहल का निर्माण 1632 में शुरू हुआ और 1653 में पूरा हुआ. इस भव्य निर्माण के पीछे मुख्य वास्तुकार का नाम उस्ताद अहमद लाहौरी था.
2/7

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के अनुसार, लाहौरी मुगल साम्राज्य के प्रमुख वास्तुकारों में से एक थे. उनका योगदान सिर्फ ताजमहल तक सीमित नहीं रहा; उन्होंने लाल किले और जामा मस्जिद जैसे अद्वितीय निर्माणों का भी डिजाइन तैयार किया.
Published at : 01 Jan 2026 08:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























