एक्सप्लोरर
सांप से 40000 बार कटवाया और फिर रिसर्च में किया ये बड़ा खुलासा
सांप अगर जहरीला हो तो लोग उसके पास भटकने से भी डरते हैं. हालांकि, ब्राजील के एक वैज्ञानिक ने रिसर्च के लिए सांपों से एक दो बार नहीं बल्कि 40,000 हजार बार कटवाया था.
सांपों के काटने की वजह
1/7

जबकि, ब्राजील की बात करें तो वहां हर साल 27,000 लोग सांप के काटे जाने का शिकार होते हैं. इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए ब्राजील के एक वैज्ञानिक ने सांपों पर रिसर्च किया और उसने इस रिसर्च के दौरान 40,000 बार सांपों से कटवाया.
2/7

यह रिसर्च ब्राजील के बूतनतन इंस्टिट्यूट के रिसर्चर जाआओ मिगेल आल्वेस-नूनिस ने किया है. सबसे बड़ी बात कि उन्होंने एक ही तरह के सांप से 40000 बार कटवाया. नूनिस ने दक्षिण अमेरिकी जहरीले सांप जराराका से अपने आपको 40 हजार बार कटवाया.
Published at : 23 May 2024 03:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























