एक्सप्लोरर
Common Swift Bird: 10 महीने तक लगातार उड़ सकता है यह परिंदा, हवा में ही खाता और सोता है, नाम नहीं जानते होंगे आप
Common Swift Bird: दुनिया में एक कॉमन स्विफ्ट नाम का एक पक्षी है जो कि अपनी लंबी उड़ान के लिए जाना जाता है. यह हवा में उड़ते हुए सो और खा लेता है. यह 10 महीने लगातार हवा में उड़ सकता है.
Common Swift Bird: दुनिया में कई तरह के अलग-अलग पक्षी देखने को मिलते हैं. कुछ अपने आप में बिल्कुल अनोखे हैं. इनकी खासियत जानने के बाद कई बार बहुत हैरानी होती है. चलिए आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताते हैं जो कि आसमान में उड़ते हुए सो लेता है, खाता है और करीब 10 महीने तक हवा में लगातार उड़ सकता है. इस पक्षी का नाम है कॉमन स्विफ्ट.
1/7

कॉमन स्विफ्ट नाम का यह पक्षी लगातार 10 महीने तक आकाश में उड़ सकता है. ये पक्षी आमतौर पर यूरोप में पाए जाते हैं. इनको ही कॉमन स्विफ्ट के नाम से जानते हैं.
2/7

यह काफी हद तक फिंक की तरह दिखाई देता है. यह अपनी स्पीड के साथ-साथ उड़ने की क्षमता के लिए भी जाना जाता है.
Published at : 24 Mar 2025 11:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
टेलीविजन

























