एक्सप्लोरर
इन जानवरों में होता है सिक्स्थ सेंस, शिकार करने में मिलती है मदद
जिस तरह से इंसानों में सिक्स्थ सेंस होता है, वैसे ही जानवरों में भी सिक्स्थ सेंस होता है. अक्सर जानवर इस क्षमता का इस्तेमाल शिकार करने के लिए करते हैं.
जानवर
1/7

शार्क मछली अक्सर विद्युत क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं. उनके इस क्षमता को इलेक्ट्रोरिसेप्शन कहते हैं. अपनी इस क्षमता के जरिए शार्क दूर से ही अपने शिकार की पहचान कर लेते हैं. जैसे जब भी कोई मछली या जानवर हिलता है, तो उसकी मांसपेशियों के सिकुड़ने से विद्युत आवेश पैदा होता है. जिससे शार्क अपने शिकार को पहचान लेते हैं.
2/7

बता दें कि प्लैटीपस भी ऐसा जानवर है, जिसके अंदर शार्क की तरह इलेक्ट्रोरिसेप्शन की क्षमता होती है. ये दलदल और पानी में रहने वाले शिकार को आसानी से पहचान कर लेते हैं. जानकारी के मुताबिक प्लैटिपस की चोंच में 40 हजार इलेक्ट्रोरिसेप्टर्स होते हैं, जिससे वे हवा में कूदते हुए भी शिकार की पहचान कर लेते हैं.
Published at : 16 Feb 2024 07:46 PM (IST)
Tags :
Animalऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
साउथ सिनेमा
























