एक्सप्लोरर
Survey For Donald Trump Policies: ट्रंप के राज में किस पर बरसेगा पैसा और कौन हो जाएगा कंगाल? आपके होश उड़ा देंगे ये आंकड़े
Survey For Donald Trump Policies: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. एक सर्वे में लोगों ने बताया है कि किनको ज्यादा नुकसान होगा और किनको फायदा.
Survey For Donald Trump Policies: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल शुरू हो चुका है. वो अपने तख्त पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. अप्रवासियों का डिपोर्टेशन, यूक्रेन में सैन्य मदद पर रोक, देशों पर टैरिफ की घोषणा जैसे कई फैसले इसमें शामिल हैं. ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि ये फैसले देश के हित में लिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेरिकी लोग कह रहे हैं कि ट्रंप के ये फैसले ठीक नहीं हैं, वो इनसे खुश नजर नहीं आ रहे हैं. ट्रंप के आने से किनको सबसे ज्यादा फायदा होगा और किसको नुकसान होगा इसको लेकर सोशल सर्वे वेबसाइट प्यू रिसर्च सेंटर ने एक सर्वे कराया है, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.
1/7

इस सर्वे के अनुसार कई लोगों को उम्मीद है कि ट्रंप के नए प्रशासन के तहत समाज में कई ग्रुप्स का प्रभाव बढ़ेगा, वहीं कुछ ग्रुप अपना प्रभाव खो देंगे.
2/7

अमेरिका में एडल्ट्स की एक बड़े समूह का मानना है कि इससे सबसे ज्यादा लाभ बिजनेस कंपनियों को होगा.
3/7

इसके अलावा अमीर लोगों का समाज में प्रभाव बढ़ेगा. इसमें सबसे ज्यादा 60% फायदा व्हाइट पीपल्स को होगा. इसके बाद नंबर आता है सैनिकों को 57%, पुरुष को 55%, इवेंजेलिकल क्रिश्चन्स को 48% का फायदा होगा.
4/7

इसके अलावा बुजुर्गों, युवाओं, बच्चों और एशियन लोग फायदे के मामले में औसत पर नजर आए हैं.
5/7

इसके अपोजिट बहुत से लोगों ने माना है कि ट्रम्प के शासन में ट्रांसजेंडर को 84%, समलैंगिक और लेस्बियन लोगों 76% प्रभाव कम हो जाएगा और इनका नुकसान होगा.
6/7

हिस्पैनिक पीपल्स को 62% का नुकसान, गरीबों को 56% और काले लोगों को 53% नुकसान होने की बात कही गई है.
7/7

इतना ही नहीं नुकसान के मामले में महिलाएं पहले पायदान पर नजर आ रही हैं, क्योंकि ट्रंप के फैसले महिलाओं के पक्ष में कम ही होते हैं.
Published at : 04 Mar 2025 09:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























