एक्सप्लोरर
जानिए किसके नाम पर पड़ा AK 47 का नाम
AK 47: दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली राफइल AK-47 के नाम के पीछे था रशिया का एक सैनिक. जानिए इस राइफल की पूरी कहानी.
जानिए किसके नाम पर पड़ा AK 47 का नाम
1/6

दुनिया में एक से एक ख़तरनाक बंदूक़ मौजूद है. लेकिन जिस बंदूक़ का नाम सबसे ज़्यादा सुनाई देता है. वह है ऐके-47 (AK-47). ऐके-47 दुनिया की ख़तरनाक ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक मशीन गन है. जिसे दुनिया की कई सेनायें इस्तेमाल करती है.
2/6

भारतीय सेना भी इस ख़तरनाक मशीन गन का इस्तेमाल करती है. भारतीय सेना के अलावा स्पेशल फ़ोर्सेज़ भी इसका इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा नागरिकों के लिए इसका इस्तेमाल अवैध है.
Published at : 24 Dec 2023 08:41 PM (IST)
और देखें

























