एक्सप्लोरर
लैंडिंग या फिर टेकऑफ, कब सबसे ज्यादा खर्च होता है प्लेन का तेल? ये रहा जवाब
किसी हवाई जहाज में कितना फ्यूल भरा जा सकता है, यह विमान के फ्यूल टैंक के साइज, जहाज के वजन, फ्लाइंग डिस्टेंस और मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है.
आपने कभी न कभी हवाई जहाज में यात्रा तो की ही हेागी. आप यह भी जानते होंगे कि सड़क पर दौड़ने वाली गाड़ियों की तुलना में हवाई जहाज में फ्यूल बड़ी मात्रा में खर्च होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैंडिंग या टेकऑफ में प्लेन का तेल कब सबसे ज्यादा खर्च होता है?
1/5

सबसे पहले यह जान लीजिए कि किसी कमर्शियल प्लेन की टंकी में कितना तेल भरा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, एयरबस A380 में करीब 320,000 लीटर फ्यूल आ सकता है. वहीं, बोइंग 747 में करीब 180,000 लीटर फ्यूल कैपेसिटी होती है.
2/5

इस तरह किसी हवाई जहाज में कितना फ्यूल भरा जा सकता है, यह विमान के फ्यूल टैंक के साइज, जहाज के वजन, फ्लाइंग डिस्टेंस और मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है. कुछ छोटे पैसेंजर एयरक्राफ्ट में 20 से 35 हजार लीटर ही फ्यूल कैपेसिटी होती है.
Published at : 24 Apr 2025 02:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
साउथ सिनेमा
हरियाणा
क्रिकेट
























