एक्सप्लोरर
देसी बाबू ने रचाई अंग्रेजी मेम से शादी, जर्मनी से आए मेहमान
1/8

बर्लिन की रहने वाली मरियम हॉफमेन और शामली के गांव लिसाढ़ के रहने वाले अरविंद के बीच तीन साल पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी के दौरान दोस्ती हुई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. दो दिन पहले ही दोनों परिवार के लोग इकट्ठा हुए और हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शामली के एक बैंक्वेट हॉल में शादी संपन्न कराई.
2/8

जर्मनी की मरियम हॉफमेन ने शामली के लिसाढ़ गांव के रहने वाले मर्चेट नेवी के इंजीनियर अरविंद कुमार से शादी की है. हिदू रीति-रिवाज से शादी करने के बाद दोनों ने परिजनों के संग तहसील पहुंचकर कोर्ट मैरिज के लिए भी अर्जी दी.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























