एक्सप्लोरर
फीफा वर्ल्ड कप 2018: तस्वीरों के जरिए जानिए कैसा रहा विश्व कप का आगाज
1/6

बीते दिन फीफा वर्ल्ड कप का आगाज रूस की राजधानी मास्को के लुज़्निकी स्टेडियम में हुआ था. उस वक्त स्टेडियम फैन्स से भरा हुआ था और चारों तरफ फुटबॉल के चाहने वाले मौजूद थे. बता दें कि इस स्टेडियम में 80,000 लोग बैठ सकते हैं. तस्वीर: एफपी
2/6

मैच शुरू होने से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आए हुए सभी मेहमानों, खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा, "यह समय खेलने का है." तस्वीर: एफपी
3/6

परफॉर्मर्स रूस और सऊदी अरबिया के फ्लैग्स लिए नज़र आ रहे हैं. ऐसा इसलिए भी देखने को मिला क्योंकि जो पहला मैच था वो दोनों देशों के बीच ही था. तस्वीर: एफपी
4/6

बता दें कि इस बार के विश्व कप में फेमस फुटबॉल स्टार पेले हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसकी वजह ये है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. तस्वीर: एफपी
5/6

विश्व कप की शुरुआत रशिया और सऊदी अरबिया के बीच पहला मैच से हुई जिसमें रशिया ने सऊदी अरबिया को 5-0 से मात दी. बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट के लिए रूस के 12 स्टेडियम का उपयोग किया जाएगा. तस्वीर: एफपी
6/6

इस आयोजन में रशियन सिंगर रोबी विलियम्स और सोबेरानो एकदा ने अपनी आवाज देकर चार चांद लगा दिए. साथ ही प्रोग्राम में म्यूजिकल एक्ट्स, जिमनास्टिक जैसे और भी प्रोग्राम हुए. तस्वीर: एफपी तस्वीर: एफपी
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























