एक्सप्लोरर
Fardeen Khan हों या Arjun Kapoor, इन स्टार्स के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने अच्छे-अच्छों को चौंकाया
1/6

फरदीन खान : 90 के दशक के पॉपुलर स्टार फरदीन खान एकाएक इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. फरदीन की कुछ तस्वीरें इस बीच वायरल हुई थीं जिसमें साफ़ दिखाई देता था कि वह मोटे और बेडौल हो गए हैं. आपको बता दें कि अपने इस फिजीक को फरदीन ने वापस से तराश लिया है और हाल ही में खींचीं गईं उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. खबर है कि फरदीन जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.
2/6

हममें से अधिकांश लोग अनियमित दिनचर्या और अनहेल्दी फ़ूड खाने के कारण जाने-अनजाने में मोटापे का शिकार हो रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि भले ही किसी समय बेडौल हो चुके इन स्टार्स ने अपनी स्पोर्ट्समैन शिप से ना सिर्फ अपना फिज़िक वापस से दुरुस्त किया बल्कि लोगों के लिए उम्मीद बनकर भी उभरे..आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स पर…
Published at :
और देखें
























