एक्सप्लोरर
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही टूट चुकी थी Shahid Kapoor-Kareena Kapoor की जोड़ी, Saif Ali Khan के करीब आ गई थी बेबो
करीना कपूर और शाहिद कपूर
1/5

करीना कपूर और शाहिद कपूर के रोमांस के चर्चे इंडस्ट्री में एक समय जोरों पर थे. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था और यह माना लिया गया था कि यह जोड़ी एक दूजे के लिए ही बनी है. हालांकि, शाहिद और करीना की आखिरी फिल्म ‘जब वी मेट’ के खत्म होने तक दोनों के रास्ते जुदा हो चुके थे.
2/5

खबरों की मानें तो खुद शाहिद ने करीना को ‘जब वी मेट’ करने की सलाह दी थी. कहते हैं उस वक्त तक दोनों रिलेशन में थे. हालांकि, इस दौरान करीना की फिल्म ‘टशन’ भी आने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने साइज जीरो अवतार लिया था.
3/5

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस समय ‘जब वी मेट’ की शूटिंग चल रही थी, ठीक तभी करीना, शाहिद से दूर और सैफ के करीब होती जा रहीं थीं. फिल्म ‘जब वी मेट’ बड़े पर्दे पर सुपर हिट हुई और शाहिद-करीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया लेकिन इनकी जोड़ी असल लाइफ में टूट चुकी थी.
4/5

वहीं सैफ-करीना की ‘टशन’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और कहते हैं कि फिल्म के इतना बुरी तरह फ्लॉप होने के चलते करीना छह महीनों तक डिप्रेशन में चली गई थीं. हालांकि, करीना की मानें तो फिल्म ‘जब वी मेट’ उनके करियर और ‘टशन’ उनकी लाइफ के लिए गेम चेंजर साबित हुई. बताते चलें कि फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ-करीना करीब आ गए थे और साल 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी.
5/5

वहीं, करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा था. इसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी उड़ीं और शाहिद ने दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी करके सबको चौंका दिया था. शाहिद ने मीरा से अरेंज मैरिज की थी और मीरा को शाहिद के लिए उनकी फैमिली ने चुना था.
Published at : 27 Apr 2021 09:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















