एक्सप्लोरर
जब Saif Ali Khan ने किया था खुलासा, Amrita Singh से क्यों तोड़नी पड़ी थी 13 साल पुरानी शादी?
सैफ अली खान, अमृता सिंह
1/5

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने 20 साल की उम्र में शादी कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक अमृता सिंह से शादी की थी जो कि उम्र में उनसे 12 साल बड़ी थीं.
2/5

अमृता और सैफ ने चोरी-छुपे शादी की थी क्योंकि दोनों जानते थे कि इनके एजगैप के कारण इनके रिश्ते को परिवार वाले कभी स्वीकार नहीं करेंगे.बहरहाल, काफी मनाने के बाद इनके परिवार वालों ने दोनों की शादी को स्वीकार कर लिया था.
3/5

सैफ-अमृता की शादी 13 साल चली थी. 1991 में हुई शादी 2004 में टूट गई थी. इस बीच दोनों दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान)के पेरेंट्स बने. तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी भी अमृता को ही मिली थी.
4/5

सैफ-अमृता की शादी क्यों टूटी, इसकी वाजिब वजह तो ये दोनों ही जानते होंगे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच उम्र के फासले के कारण काफी तकरारें होती थीं. एक इंटरव्यू में सैफ ने ये बताया था कि अमृता उन्हें हर पल ये अहसास करवाती थीं कि वो कितने ख़राब पति और पिता हैं. इसके अलावा सैफ ने कहा था कि अमृता उनकी बहनों और मां के खिलाफ भी उलजुलूल बातें करती थीं और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करती थीं.
5/5

सैफ ने ये भी बताया था कि उन्होंने अमृता को एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपए दिए थे.ये एलिमनी उन्होंने दो किश्तों में 2.5-2.5 करोड़ रुपए की किश्तों के तौर पर चुकाए थे. इसके अलावा उन्हें बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रूपए देने थे.
Published at : 18 May 2021 06:53 PM (IST)
और देखें























