एक्सप्लोरर
Amitabh Bachchan से ब्रेक अप के बाद Rekha ने की थी Mukesh Agrawal से शादी, 6 महीने बाद पति ने लगा ली थी फांसी
1/7

मुकेश ने शादी के केवल 6 महीने की भीतर ही यह खतरनाक कदम उठा लिया था. उन्होंने फांसी के लिए रेखा के दुपट्टे को चुना और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
2/7

आखिरकार, एक दिन अनहोनी ने दस्तक दी और बिज़नेस में लगातार हो रहे घाटे से परेशान मुकेश ने सुसाइड कर लिया. शादी के इतने कम समय के भीतर ही इस तरह मुकेश साथ छोड़ जाएंगे यह बात खुद रेखा ने भी नहीं सोची होगी.
3/7

रेखा की मुकेश से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड और फैशन डिजाइनर बीना रमानी के जरिए हुई थी. कहते हैं कि एक महीने के मेलजोल के बाद ही मुकेश ने रेखा को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया था. रेखा ने भी मुकेश को झट से हां कह दी थी और दोनों ने मुंबई के ही एक मंदिर में शादी कर ली थी.
4/7

यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन रेखा से शादी के कुछ समय बाद ही मुकेश को बिज़नेस में बड़ा घाटा होने लगा था. जिसके चलते वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाने लगे. यहां तक की उनके और रेखा के बीच जमकर खटपट होने लगी थी. ख़बरों की मानें तो मुकेश चाहते थे कि रेखा दिल्ली आकर उनके पास रहें और फिल्म लाइन छोड़ दें.
5/7

इस हादसे के बाद रेखा बुरी तरह टूट गईं लेकिन उन्हें इस घटना के बाद नेशनल वैम्प करार दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश के परिवार ने तो रेखा को डायन तक कह दिया था.
6/7

बात आज बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की जो अपनी प्रोफेशन लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं. रेखा का एक समय इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अफेयर था. हालांकि, सन 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद इन दोनों की प्रेम कहानी का दी एंड हो गया.
7/7

काफी वक़्त अकेले बिताने के बाद रेखा की लाइफ में एक बार फिर बहार आई, जब साल 1990 में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर अपना घर बसा लिया था.
Published at :
और देखें























