एक्सप्लोरर
जब Kiara Advani ने बयां किया था दिल टूटने का दर्द, बताया था - घर से बाहर निकलना भी कर दिया था बंद
1/6

उन्होंने कहा कि जब उनका दिल टूटा था तो वो किस कदर अंदर तक टूट गई थीं. वो घर से बाहर निकलना नहीं चाहती थीं. उनका बेड से उठने के लिए मन ही नहीं होता था.
2/6

एक साल बाद उन्हें एसएस धोनी ऑफर हुई जिसंमें उनके काम को नोटिस किया गया. साथ ही Lust Stories ने उन्हें एक एक्टर के तौर पर स्थापित किया. जल्द ही कियारा की इंदू की जवानी भी रिलीज़ होने वाली है.
Published at :
और देखें

























