एक्सप्लोरर
Jaya Bachchan की एक बात से रातोंरात खत्म हो गया था Amitabh-Rekha का अफेयर !
1/5

जया ने रेखा से कहा कि, ‘चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोडूंगी’. कहते हैं इस घटना के बारे में अमिताभ बच्चन को पता चलते ही उनके और रेखा के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. इसके बाद रेखा को भी समझ आ गया था कि अब उनके और अमिताभ के रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है इसलिए वह भी रिश्ते से पीछे हट गईं.
2/5

अब जब रेखा के जाने की बारी आई तो जया ने उनसे ऐसी बात कह दी जिसने अमिताभ और रेखा के अफेयर पर हमेशा के लिए फुल स्टॉप लगा दिया.
Published at :
और देखें
























