एक्सप्लोरर
कभी लव लाइफ ने बंटोरी सुर्खियां, तो ब्रेकअप ने उड़ा दिए थे होश, आज शादी कर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं ये सेलेब
1/6

सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत सिंह के साथ बीते साल अक्टूबर में ही शादी की है. लेकिन उससे कुछ महीनों पहले ही नेहा और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ था. और तब नेहा अंदर तक हिल गई थीं. ये मुद्दा महीनों तक एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में छाया रहा था. लेकिन आज वो रोहनप्रीत के साथ बेहद खुश नज़र आती हैं.
2/6

गौहर खान(gauhar Khan) का रिलेशन कुशाल टंडन के साथ बिग बॉस के घर से शुरु हुआ था. दोनों ने एक ही सीज़न में एंट्री ली थी और इसी घर से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई. हालांकि घर से निकलने के कुछ ही समय बाद इनका ब्रेकअप हुआ. और बीते दिसंबर अब गौहर ज़ैद दरबार(Zaid Darbar) संग निकाह कर चुकी हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























