एक्सप्लोरर
The Kapil Sharma Show से Anupamaa तक, दूसरे टीवी सीरियल्स से इंस्पायर्ड हैं ये चर्चित हिंदी शो
कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, रूपाली गांगुली
1/5

द कपिल शर्मा शो टेलीविजन का सुपरहिट शो है. इस शो को कपिल शर्मा होस्ट करते हैं. यह शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का कॉन्सेप्ट ब्रिटेन के द कुमार्स एट नंबर 42 से कॉपी किया गया है.
2/5

करिश्मा का करिश्मा टीवी का बहुत लोकप्रिय सीरियल हुआ करता था. यह शो बच्चों द्वारा खूब पसंद किया जाता था. यह शो अमिरेकन सीरियल स्मॉल वंडर की कॉपी था. शो के मुख्य किरदार के कपड़े भी दोनों सीरियल्स में लगभग एक जैसे ही थे.
3/5

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है. यह शो टीआरपी भी खूब बटोर रहा है. अनुपमा मशहूर बंगाली सीरियल श्रीमोई का हिंदी रीमेक है.
4/5

टीवी सीरियल सुमित संभाल लेगा भी इंग्लिश टीवी सीरीज का हिंदी वर्जन था. इस सीरियल को हॉलीवुड के एवरीबॉडी लव्स रेमण्ड से इंस्पायर होकर बनाया गया था.
5/5

साथ निभाना साथिया कलर्स टीवी का हिट शो है. इसका दूसरा भाग भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. साथ निभाना साथिया 2 बंगाली सीरियल आपोन के पोर का हिंदी रीमेक है.
Published at : 15 Dec 2021 07:37 PM (IST)
और देखें

























