एक्सप्लोरर
मैकेनिकल इंजीनियर हैं The Kapil Sharma Show के ‘चंदू’ यानि Chandan Prabhakar, जानें कॉमेडियन बनने की कहानी
चंदन प्रभाकर(फोटो - सोशल मीडिया)
1/7

द कपिल शर्मा शो में चंदन प्रभाकर पिछले कई सालों से चंदू चायवाले का किरदार निभा रहे हैं और इस किरदार में इन्हें काफी पसंद किया जाता है. यही वो रोल था जिसके लिए चंदन को सिर्फ घर घर में ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह मिली. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7

द कपिल शर्मा शो में अक्सर चंदर प्रभाकर की अंग्रेज़ी और पढ़ाई को लेकर खूब मजाक उड़ाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में चंदन काफी पढ़े लिखे हैं और वो मैकेनिकल इंजीनियर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/7

जी हां...कॉमेडियन बनने से पहले ही चंदन प्रभाकर ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली थी. लेकिन वो कहीं न कहीं हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन चंदन प्रभाकर ने पढ़ाई पूरी करने के बाद इस क्षेत्र में किस्मत आजमाने के बारे में सोचा.
4/7

उसी वक्त द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जैसा रियलिटी शो लॉन्च हुआ था. जो बेहतरीन कॉमेडियंस को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म निकला. इस शो के बारे में जब चंदन को पता चला तो उन्होंने इसमे भाग लिया और किस्मत से वो इसमें सेलेक्ट भी हो गए. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/7

2013 में जब कपिल शर्मा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू करने वाले थे तो उन्होंने इसमें चंदन प्रभाकर को भी शामिल किया. और इस शो से चंदन को असली पहचान मिली. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/7

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के बाद भी चंदन प्रभाकर कई शो में नजर तो आए लेकिन उनकी किस्मत बदली कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से. दरअसल, कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों ने लाफ्टर चैलेंज में भी साथ ही हिस्सा लिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
7/7

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद हुआ तो द कपिल शर्मा शो की शुरूआत हो गई और अब वो ‘चंदू चायवाला’ बनकर हर किसी को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन अगली बार जब चंदन की पढ़ाई को लेकर शो में मजाक बने तो ये मत भूलिएगा कि वो मैकेनिकल इंजीनियर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 22 Jun 2021 03:41 PM (IST)
और देखें























