एक्सप्लोरर
Rohit Purohit New House: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान ने मुंबई में खरीदा घर, पत्नी ने शेयर की पहले आशियाने की तस्वीरें
Rohit Purohit New House: एक्टर रोहित पुरोहित ने नया घर खरीदा है. सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी ने नए घर की फोटोज शेयर की हैं. कपल ने गृह प्रवेश पूजा रखी.
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहित पुरोहित अपने करियर के पीक पर हैं. वो राजन शाही के पॉपुलर शो में लीड रोल निभा रहे हैं. अब एक्टर ने मुंबई में नया घर भी ले लिया है.
1/7

रोहित पुरोहित की पत्नी शीना बजाज ने सोशल मीडिया पर गृह प्रवेश की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फैमिली के साथ घर में पूजा की. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज वायरल हैं.
2/7

शीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- बर्थडे, गृह प्रवेश, फैमिली टाइम और फादर्स डे, जब सबकुछ एक साथ हो. मुंबई में अपने पहले आशियाना को लेकर मैं बहुत खुश हूं.
Published at : 17 Jun 2024 11:18 AM (IST)
और देखें























