एक्सप्लोरर
Year Ender 2023: किसी ने पहली तो किसी ने रचाई दूसरी शादी, इस साल अपने पार्टनर संग इन टीवी सेलेब्स ने लिए सात फेरे
Year Ender 2023: साल 2023 बस खत्म ही होने वाला है.इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी कुछ देखने को मिला. आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन सा टीवी सेलेब शादी के बंधन में बंधा.
इस साल इन टीवी सेलेब्स ने रचाई शादी
1/6

इस लिस्ट में पहला नाम टीवी एक्टर रूशद राणा का है. एक्टर ने केटकी वालवकर संग 4 जनवरी 2023 को दूसरी शादी की. इससे पहले 2010 में उनकी शादी खुशनुम संग हुई थी. रूशद 'ससुराल सिमर का', 'ये उन दिनों की बात है' और 'अनुपमा' जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं.
2/6

बिग बॉस 16 फेम श्रीजेता डे भी इस साल शादी के बंधन में बंधीं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग 1 जुलाई को शादी की थी. एक्ट्रेस उतरन, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही और कोई लौटकर आया है, बिग बॉस जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
Published at : 01 Dec 2023 04:48 PM (IST)
और देखें

























