एक्सप्लोरर
कौन हैं अद्रिजा रॉय? अनुपमा में निभाएंगी राही का रोल, अलीशा परवीन को किया रिप्लेस
Adrija Roy Profile: अद्रिजा रॉय ने अनुपमा में एंट्री ली है. शो में वो अब रुपाली गांगुली के बाद लीड रोल निभाएंगी. शो में उनके कैरेक्टर का नाम राही है.
अनुपमा में इन दिनों काफी फेरबदल दिख रहा है. शो में राही का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन को मेकर्स ने निकाल दिया. उनकी जगह मेकर्स ने एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को कास्ट किया है.
1/7

अद्रिजा रॉय के साथ शूटिंग शुरू हो गई है. अद्रिजा को शिवम खजूरिया के अपोजिट रोल में देखा जाएगा. मेकर्स ने ऑफिशिय अनाउंसमेंट कर दी है.
2/7

अद्रिजा रॉय का जन्म कोलकाता में हुआ था और उन्होंने बंगाली सीरीज से ही टीवी डेब्यू किया था. वो 2016 में शो Bedini Moluar Kotha में नजर आई थी.
Published at : 25 Dec 2024 02:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























