एक्सप्लोरर
Bollywood की फिल्मों की नकल कर बने ये हैं ये टीवी सीरियल्स, जो बन गए दर्शकों का सिरदर्द
टीवी सीरियल्स
1/8

रीमेक्स के इस दौर में अक्सर हम साउथ (South Movies) और हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Movies) के रीमेक देखते हैं. फिर चाहे वो अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी हो या फिर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह और जर्सी. सभी साउथ फिल्मों की कॉपी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस मामले में टीवी जगत भी पीछे नहीं है. कई टीवी सीरियल्स (TV Serials) में पुरानी फिल्मों को हूबहू छोटे पर्दे पर उतार दिया गया है. जिनमें से कुछ तो हिट रहे हैं, लेकिन कुछ सीरियल्स दर्शकों का सिरदर्द साबित हुए हैं. आज हम आपको उन्हीं टीवी सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी कहानी हूबहू बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी है.
2/8

एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगा के हईशा' की कहानी को टीवी सीरियल बढ़ो बहू में काफी हद तक लिया गया है. हालांकि सीरियल लंबे समय तक कमाल नहीं दिखा पाया और जल्दी ही बंद हो गया.
Published at : 18 Feb 2022 06:30 PM (IST)
और देखें























