एक्सप्लोरर
जिस सांवले रंग की वजह से इस टीवी एक्ट्रेस ने झेले रिजेक्शन, बाद में उसी ने दिलाई घर-घर में पहचान
Parul Chauhan Struggle: अक्सर खूबसूरती का पैमाना गोरे रंग से नापा जाता है. खासतौर पर अगर आप एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ रहे हैं तब तो ये लाजमी हो जाता है.
कहते हैं ना किस्मत को कोई नहीं पलट सकता. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहें है जिन्होंने सांवले रंग से ही अपनी किस्मत बदल दी.
1/8

हम बात कर रहे हैं टीवी के पॉपुलर सीरियल 'विदाई सपना बाबुल का'का में रागिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान की. पारूल ने बड़ी मेहनत से एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया है. आज हम आपको उनकी स्ट्रग्ल स्टोरी बताने जा रहे हैं.
2/8

वैसे तो पारुल ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है. लेकिन जब वो इस इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही थीं तब उन्होंने कई रिजेक्शन झेले थे. उनके रिजेक्शन की वजह थी उनका सांवला होना.
Published at : 26 Mar 2024 03:49 PM (IST)
और देखें























